सहकारिता क्षेत्र को अधिक शक्तिशाली, आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध: शाह |

सहकारिता क्षेत्र को अधिक शक्तिशाली, आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध: शाह

सहकारिता क्षेत्र को अधिक शक्तिशाली, आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध: शाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : July 2, 2022/6:14 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठाकर सहकारी क्षेत्र को अधिक शक्तिशाली, आधुनिक और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शाह, जिनके पास गृह मंत्रालय भी है, ने सहकारिता के 100वें अंतरराष्ट्रीय दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए उन सभी महापुरुषों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, जिन्होंने भारत में सहकारिता के विचार को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ”इसके साथ ही मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जो सहकारिता क्षेत्र के जरिए गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में लगे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता का विचार सर्व-समावेशी विकास के विजन को साकार करने का सबसे अच्छा माध्यम है।

शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय कई महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस क्षेत्र को अधिक शक्तिशाली, आधुनिक और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers