गो फर्स्ट मामले में ऋणदाताओं की समिति गठित |

गो फर्स्ट मामले में ऋणदाताओं की समिति गठित

गो फर्स्ट मामले में ऋणदाताओं की समिति गठित

:   Modified Date:  June 9, 2023 / 10:40 PM IST, Published Date : June 9, 2023/10:40 pm IST

मुंबई, नौ जून (भाषा) दिवाला समाधान कार्यवाही का सामना कर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट के कर्जदाताओं ने ऋणदाता समिति (सीओसी) गठित कर ली है और एक नया समाधान पेशेवर के इसी सप्ताह नियुक्त होने की संभावना है। एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट की उड़ान सेवा तीन मई से ही बंद चल रही है। उसकी तरफ से स्वैच्छिक दिवाला समाधान अर्जी लगाने के बाद कार्यवाही की मंजूरी एनसीएलटी ने दे दी थी।

कर्जदाताओं की समिति गठित होने के साथ इस मामले में अब तेजी आने की संभावना है। इससे विमानन सेवा की जल्द बहाली की प्रक्रिया को भी गति मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि सीओसी गठित करने की अंतिम तिथि नौ जून थी। सूत्रों के मुताबिक, सभी चार कर्जदाता- बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई और डच बैंक के प्रतिनिधि गो फर्स्ट के कार्यालय पहुंचे और बैठक करने के बाद सीओसी गठित कर दी गई।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers