निदेशकों की समिति ने 4,000 करोड़ रुपये तक इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी: इंडियन बैंक
निदेशकों की समिति ने 4,000 करोड़ रुपये तक इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी: इंडियन बैंक
चेन्नई, 30 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने बुधवार को कहा कि निदेशकों की समिति ने 4,000 करोड़ रुपये तक इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।
बैंक ने कहा कि पूंजी योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए एक या अधिक चरणों में जुटाई जाएगी। इसके लिए जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं।
इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ”पूंजी जुटाने के लिए निदेशकों की समिति ने 30 अगस्त को हुई अपनी बैठक में योग्य संस्थागत नियोजन के जरिए कुल 4,000 करोड़ रुपये (प्रीमियम सहित) तक की इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।”
फंसे हुए कर्ज या एनपीए में कमी के कारण अप्रैल-जून 2023 तिमाही में इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़कर 1,709 करोड़ रुपये हो गया था।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



