बीते वित्त वर्ष में 12,349 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण
बीते वित्त वर्ष में 12,349 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने 2023-24 में 12,349 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह किसी एक वित्त वर्ष में अबतक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
मंत्रालय ने 2020-21 में रिकॉर्ड 13,327 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया था।
इसके अलावा 2021-22 में 10,457 किलोमीटर, 2022-23 में 10,331 किलोमीटर और 2019-20 में 10,237 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए थे।
अधिकारी ने आगे कहा कि मंत्रालय ने 2023-24 में 8,581 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं आवंटित कीं।
उन्होंने बताया कि सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को नकदी-रहित (कैशलेस) इलाज देने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है, जिसके तहत दुर्घटना पीड़ित को 1.5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



