उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने तेजाब की बिक्री को लेकर फ्लिपकार्ट से स्पष्टीकरण मांगा

उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने तेजाब की बिक्री को लेकर फ्लिपकार्ट से स्पष्टीकरण मांगा

उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने तेजाब की बिक्री को लेकर फ्लिपकार्ट से स्पष्टीकरण मांगा
Modified Date: December 15, 2022 / 09:53 pm IST
Published Date: December 15, 2022 9:53 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से उसके ऑनलाइन मंच पर तेजाब की बिक्री को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

फ्लिपकार्ट से अगले सात दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

 ⁠

यह रिपोर्ट आई है कि दिल्ली के द्वारका इलाके में लड़की पर तेजाब हमले में इस्तेमाल तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था। इस रिपोर्ट के बाद प्राधिकरण ने स्पष्टीकरण मांगा है।

इससे पहले दिन में, दिल्ली महिला आयोग ने दो ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने मंचों के जरिये कथित रूप से तेजाब की बिक्री की अनुमति देने के लिये नोटिस जारी किया था।

इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस ने भी फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया था।

सूत्रों ने कहा कि पत्र में प्राधिकरण ने कहा है कि उसके संज्ञान में आया है कि हाल ही में दिल्ली में तेजाब हमले के एक मामले में आरोपी ने फ्लिपकार्ट से तेजाब खरीदा था।

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण ने कहा कि ऐसा लगता है कि फ्लिपकार्ट पर तेजाब को आसानी से और बिना किसी नियंत्रण के बेचने की अनुमति दी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, सीसीपीए ने फ्लिपकार्ट से इस मामले में सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। साथ ही कंपनी को जवाब के साथ जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में