जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा, 54 वस्तुओं की कीमतों पर सरकार की नजर

जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा, 54 वस्तुओं की कीमतों पर सरकार की नजर

जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा, 54 वस्तुओं की कीमतों पर सरकार की नजर
Modified Date: October 18, 2025 / 02:29 pm IST
Published Date: October 18, 2025 2:29 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि जीएसटी सुधारों का लाभ कम कीमतों के रूप में उपभोक्ताओं को मिल रहा है।

जीएसटी बचत उत्सव पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार 22 सितंबर को जीएसटी की कम दरें लागू होने के बाद से देश भर में 54 वस्तुओं की कीमतों पर नजर रख रही है।

सीतारमण ने कहा, ”जीएसटी दरों में कमी के चलते खरीदारी बढ़ी है। उपभोग में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा।”

 ⁠

उन्होंने आगे कहा, ”हमें भरोसा है कि ऐसी हर वस्तु पर कंपनियां उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा रही हैं।”

उन्होंने बताया कि कुछ वस्तुओं के मामले में व्यवसायों ने जीएसटी दर कटौती से अधिक लाभ उपभोक्ताओं को दिया है।

सीतारमण ने कहा कि उपभोक्ता मामलों के विभाग को जीएसटी कटौती के अनुरूप कीमतों में कमी न करने से संबंधित 3,169 शिकायतें मिली हैं। इनमें से 3,075 शिकायतें केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के नोडल अधिकारियों को भेज दी गई हैं। विभाग ने 94 शिकायतों का समाधान किया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि विभाग शिकायत पोर्टल पर एक सुविधा उपलब्ध कराएगा, ताकि शिकायतों को उन संबंधित क्षेत्रों के मुख्य आयुक्तों को भेजा जा सके जहां से शिकायतें मिली हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में