ताजा लिवाली से तांबा वायदा में मामूली बढ़त
ताजा लिवाली से तांबा वायदा में मामूली बढ़त
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) हाजिर मांग बढ़ने से वायदा कारोबार में नये सौदे बढ़ने से तांबा वायदा भाव 0.06 प्रतिशत बढ़कर 595 रुपये प्रति किलो हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये तांबा का भाव 35 पैसे यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 595 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 6,089 लॉट के लिये सौदे किये गये।
विश्लेषको के मुताबिक हाजिर मांग में वृद्धि के चलते कारोबारियों के सौदे बढ़ने से तांबा वायदा भाव में बढ़त का रुख रहा।
भाषा
महाबीर
महाबीर

Facebook



