हाजिर मांग से तांबे के वायदा भाव चढ़े
हाजिर मांग से तांबे के वायदा भाव चढ़े
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) ज़्यादा हाजिर मांग के कारण बुधवार को तांबे का वायदा भाव 0.1 प्रतिशत बढ़कर 908.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अक्टूबर डिलिवरी वाले तांबा अनुबंध का भाव 95 पैसे या 0.1 प्रतिशत बढ़कर 908.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जिसमें 1,910 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने तांबे की कीमतों में तेज़ी का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा ज़्यादा दांव लगाने को दिया।
भाषा अजय
अजय
अजय

Facebook



