Janjgir News: इस जिले में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, धर्मांतरित लोगों ने किया घर वापसी, पैर धोकर अपनाए हिंदू धर्म
Janjgir News: इस जिले में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, धर्मांतरित लोगों ने किया घर वापसी, पैर धोकर अपनाए हिंदू धर्म
Janjgir News | Photo Credit: IBC24
- जांजगीर-चांपा में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ
- धर्मांतरित लोगों का स्वागत कर उन्हें सनातन धर्म में पुनः शामिल कराया गया
- हाल ही में कांकेर में 200 से अधिक लोगों ने घर वापसी की थी
जांजगीर: Janjgir News छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में गुरुवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिंदुत्व से जुड़े नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। साथ ही धर्मांतरित लोगों का घर वापसी कराया गया।
Janjgir News कार्यक्रम के दौरान धर्मांतरित लोगों के पैर धोकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्हें दोबारा सनातन धर्म में शामिल कराया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने की है। इस दौरान हिंदुत्व से जेड़े कई नेता भी मौजूद रहे।
कांकेर में 200 अधिक लोगों ने किया था घर वापसी
आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरित लोग लगातार घर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ के आमाबेड़ा में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर हुई हिंसा के बाद घर वापसी का दौर तेजी से चल रहा है। बीते कुछ दिनों में लगभग 200 से भी अधिक लोगों ने घर वापसी की है।
![]()
इन्हें भी पढ़ें:
- Cigarette Gutkha Banned: गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और जर्दा पर लगा बैन, बेचना ही नहीं बनाना भी हुआ प्रतिबंधित, भाजपा सरकार का बड़ा फैसला
- Narmadapuram Crime News: प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में ही औरतें सुरक्षित नहीं, अधिकारी करता था छेड़छाड़, महिला ने जो बताया…
- IND vs NZ Raipur T20 : क्या रायपुर में मनाया जाएगा जीत का जश्न? दूसरे टी-20 के लिए राजधानी पहुंची टीम इंडिया, स्वागत में सजा पूरा शहर


Facebook


