Jasidih Train Accident LIVE Video: ट्रेन ने चावल से भरे ट्रक को रौंदा, फाटक पार करते समय हुआ ये हादसा, घटना का लाइव वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
Jasidih Train Accident LIVE Video: ट्रेन ने चावल से भरे ट्रक को रौंदा, फाटक पार करते समय हुआ ये हादसा, घटना का लाइव वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
Jasidih Train Accident LIVE Video | Photo Credit: X.com Screengrab
- हादसा रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर हुआ
- ट्रेन और चावल से भरे ट्रक की जबरदस्त टक्कर हुई
- दो मोटरसाइकिल भी इस हादसे की चपेट में आ गईं
देवघरः झारखंड के जसीडीह-मधुपुर (Jasidih Train Accident LIVE Video) के बीच रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डाउन लाइन पर गोंडा से चल कर आसनसोल जा रही ट्रेन और चावल से भरे ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Jasidih Train Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10:55 बजे का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटरी पर सुबह के समय भारी ट्रैफिक था। इसी दौरान चावल से भरा एक ट्रक गुजर रहा था। गेटमैन ने बताया कि ट्रैफिक अधिक होने की वजह से ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी डाउन लाइन पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और चालव से भरे ट्रक को रौंद दिया। इसकी चपेट में दो मोटरसाईकिल भी आ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन की रफ्तार कुछ और अधिक होती, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चावल से भरे ट्रक पटरी से गजर रहा है और इसी दौरान डाउन लाइन पर एक ट्रेन आ गई और ट्रक को रौंद दिया। जिससे ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। फाटक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। रेलवे अधिकारी ट्रैक की स्थिति का जायजा लेते रहे और ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
लाइव देखिए ट्रेन और ट्रक में जबरदस्त टक्कर झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन के समीप रोहिणी फाटक के पास हुई दुर्घटना#traintruckaccident #trainaccident #Jasidihrailwaystation #jasidih #Rohinirailwaycrossing #accident #jharkhand #JharkhandNews #railway #railwaystation @aajtak pic.twitter.com/VuubDB602B
— Abhinay Kumar🇮🇳🙏 (@LiveAbhinay) January 22, 2026
इन्हें भी पढ़ें:
- Cigarette Gutkha Banned: गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और जर्दा पर लगा बैन, बेचना ही नहीं बनाना भी हुआ प्रतिबंधित, भाजपा सरकार का बड़ा फैसला
- Narmadapuram Crime News: प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में ही औरतें सुरक्षित नहीं, अधिकारी करता था छेड़छाड़, महिला ने जो बताया…
- IND vs NZ Raipur T20 : क्या रायपुर में मनाया जाएगा जीत का जश्न? दूसरे टी-20 के लिए राजधानी पहुंची टीम इंडिया, स्वागत में सजा पूरा शहर


Facebook


