कमजोर मांग के चलते तांबा वायदा भाव टूटा

कमजोर मांग के चलते तांबा वायदा भाव टूटा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: September 16, 2020 12:38 pm IST
कमजोर मांग के चलते तांबा वायदा भाव टूटा

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) घरेलू बाजार में मांग टूटने से सटोरियों ने अपने सौदे कम किए। इसके चलते वायदा बाजार में तांबा भाव बुधवार को 15 पैसे घटकर 529.20 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

एमसीएक्स पर सितंबर अनुबंध सौदों के लिए तांबा वायदा भाव 15 पैसे यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 529.20 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

इसमें 5,010 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग से सटोरियों द्वारा अपने सौदों को हल्का करने से तांबे के वायदा भाव में गिरावट रही।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)