वायदा बाजार में ताजा सौदों की लिवाली से बिनौलातेल खली की कीमतों में तेजी

वायदा बाजार में ताजा सौदों की लिवाली से बिनौलातेल खली की कीमतों में तेजी

वायदा बाजार में ताजा सौदों की लिवाली से बिनौलातेल खली की कीमतों में तेजी
Modified Date: January 28, 2026 / 01:23 pm IST
Published Date: January 28, 2026 1:23 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बिनौलातेल खली की कीमत बुधवार को एक रुपये की तेजी के साथ 3,456 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में बिनौलातेल खली के फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों का भाव एक रुपये या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,456 प्रति क्विन्टल हो गया। इसमें 51,100 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में मवेशीचारा बनाने वाली कंपनियों की बढ़ती मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बिनौलातेल खली की वायदा कीमतों में तेजी आई।

भाषा निहारिका निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में