सीपीपीआईबी ने डेल्हीवरी में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 908 करोड़ रुपये में बेची |

सीपीपीआईबी ने डेल्हीवरी में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 908 करोड़ रुपये में बेची

सीपीपीआईबी ने डेल्हीवरी में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 908 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 09:09 PM IST, Published Date : April 24, 2024/9:09 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) ने बुधवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 908 करोड़ रुपये में बेच दी।

अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी कैपिटल समूह, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, एचएसबीसी और मास्टर ट्रस्ट बैंकर जापान लिमिटेड ए/सी एचएसबीसी इंडियन इक्विटी मदर फंड ने एनएसई पर डेल्हीवरी के इन शेयरों को खरीदा।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सीपीपीआईबी ने 2,04,50,000 शेयर बेचे, जो डेल्हीवरी में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिक्री औसतन 444.30 रुपये प्रति शेयर पर हुई। इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 908.59 करोड़ रुपये रहा।

इस लेनदेन के बाद डेल्हीवरी में सीपीपीआईबी की शेयरधारिता 5.96 प्रतिशत से घटकर 3.16 प्रतिशत रह गई है।

सीपीपीआईबी ने सितंबर 2019 में डेल्हीवरी में आठ प्रतिशत हिस्सेदारी 11.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में खरीदने की घोषणा की थी।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)