क्रेडिट सुइस के चेयरमैन ने शेयरधारकों से मांगी माफी |

क्रेडिट सुइस के चेयरमैन ने शेयरधारकों से मांगी माफी

क्रेडिट सुइस के चेयरमैन ने शेयरधारकों से मांगी माफी

:   Modified Date:  April 4, 2023 / 05:06 PM IST, Published Date : April 4, 2023/5:06 pm IST

ज्यूरिख, चार अप्रैल (एपी) स्विट्जरलैंड के बैंक क्रेडिट सुइस के चेयरमैन एक्सेल लेहमन ने संस्थान की विफलताओं के लिए मंगलवार को शेयरधारकों से माफी मांगी और कहा कि इसके चलते पहुंचे आघात और उनके रोष को वह समझते हैं।

गौरतलब है कि सरकारी प्रयासों के बाद यूबीएस इस संकटग्रस्त बैंक का अधिग्रहण कर रहा है।

लेहमन 2021 में यूबीएस से ही क्रेडिट सुइस में आए थे। यहां शीर्ष पद की जिम्मेदारी उन्होंने पिछले वर्ष संभाली थी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में ग्राहकों ने बैंक से बड़े पैमाने पर अपने जमा को निकाला और परिणामस्वरूप बैंक को बचाया नहीं जा सका।

क्रेडिट सुइस के चेयरमैन ने कहा कि इसके बाद बैंक के पास दो ही विकल्प बचे थे- या तो सौदा कर लेते या दिवालिया हो जाते। उन्होंने कहा, ‘‘बीते कुछ हफ्तों में जो घटनाक्रम हुए उनकी वजह से लोगों को जिस निराशा, गुस्से और तकलीफ का सामना करना पड़ा उसे मैं अच्छी तरह से महसूस कर सकता हूं।’’

बैंक के शेयरधारकों की संभवत: अंतिम बैठक में लेहमन ने कहा, ‘‘वर्षों से बने भरोसे को कायम नहीं रख पाने और आपको निराश करने के लिए मैं माफी चाहता हूं।’’

एपी

मानसी अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)