क्रेडिट सुइस ने 10 लाख डॉलर की कोविड चिकित्सीय सहायता दी | Credit Suisse provides $1 million covid medical assistance

क्रेडिट सुइस ने 10 लाख डॉलर की कोविड चिकित्सीय सहायता दी

क्रेडिट सुइस ने 10 लाख डॉलर की कोविड चिकित्सीय सहायता दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 17, 2021/12:18 pm IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) क्रेडिट सुइस ने भारत में कोविड़-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए बड़े शहरों में आपात दवाओं एवं दूसरे चिकित्सा उपकरण खरीदने की खातिर दो परमार्थ संगठनों को 10 लाख डॉलर (7.5 करोड़ रुपए) की सहायता दी है।

स्विस ब्रोकरेज कंपनी ने सोमवार को एक नोट में कहा कि इस धनराशि का इस्तेमाल मुंबई, पुणे, नयी दिल्ली और बेंगलुरु में महत्वपूर्ण चिकित्सीय आपूर्तियां, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और आईसीयू के उपकरण खरीदने में किया जाएगा।

पिछले साल कंपनी ने मुंबई और पुणे के सात अस्पतालों में आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए कंसर्न इंडिया फाउंडेशन और यूनाइटेड वे मुंबई को 4.5 करोड़ रुपए (6,00,000 डॉलर) का अनुदान दिया था।

बैंक ने गिव इंडिया के कोविड प्रतिक्रिया कोष के लिए आंतरिक कर्मचारी दान के जरिए 2.8 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि जुटायी है। बैंक इस तरह से जुटायी राशि के साथ एक दूसरे दान में अपनी तरफ से उतनी ही और राशि शामिल करेगी।

नयी धनराशि कंसर्न इंडिया फाउंडेशन और गिव इंडिया फाउंडेशन को दी जाएगी ताकि वे इसका इस्तेमाल मुंबई, पुणे, नयी दिल्ली और बेंगलुरु के कोविड अस्पतालों में महत्वपूर्ण चिकित्सीय आपूर्तियां, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और आईसीयू के उपकरण खरीदने के लिए कर सकें।

क्रेडिट सुइस इंडिया के मुख्य कार्यकारी मिकी दोशी ने कहा कि बैंक भारत में कोविड की स्थिति को लेकर काफी चिंतित है और मुश्किल की इस घड़ी में देश के लोगों के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)