नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) अपने दक्षिण कोरियाई साझेदार के सहयोग से तमिलनाडु में एक शिपयार्ड की स्थापना के लिए करीब 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने पर विचार कर रही है। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि पहले चरण में इन नई (ग्रीनफील्ड) परियोजना से करीब 10,000 नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है। इनमें 4,000 प्रत्यक्ष और 6,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर शामिल होंगे। इसमें एक आधुनिक जहाज मरम्मत सुविधा भी शामिल हो सकती है।
सीएसएल ने जहाज विनिर्माण संकुल विकसित करने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप तमिलनाडु सरकार की नोडल एजेंसी ‘गाइडेंस’ के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
सीएसएल ने जहाज विनिर्माण में दीर्घकालिक रणनीतिक सहयोग के लिए एचडी कोरिया शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग (एचडी केएसओई) के साथ भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
बयान में कहा गया कि इस साझेदारी का उद्देश्य सीएसएल की विरासत, बुनियादी ढांचे और घरेलू विशेषज्ञता को एचडी केएसओई की उन्नत प्रौद्योगिकी और वैश्विक अनुभव के साथ जोड़ना है। यह भारत की जहाज विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
भाषा निहारिका अजय
अजय