डी-मार्ट की दिसंबर तिमाही की आय 13 प्रतिशत बढ़कर 17,612 करोड़ रुपये

डी-मार्ट की दिसंबर तिमाही की आय 13 प्रतिशत बढ़कर 17,612 करोड़ रुपये

डी-मार्ट की दिसंबर तिमाही की आय 13 प्रतिशत बढ़कर 17,612 करोड़ रुपये
Modified Date: January 4, 2026 / 02:32 pm IST
Published Date: January 4, 2026 2:32 pm IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का स्वामित्व और संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर आय 13.15 प्रतिशत बढ़कर 17,612.62 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में परिचालन से आय 15,565.23 करोड़ रुपये थी।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शुक्रवार को बीएसई को अपने आय संबंधी विवरण की जानकारी दी।

 ⁠

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी एकल आधार पर परिचालन आय 17,612.62 करोड़ रुपये रही।’

तिमाही आधार पर डी-मार्ट का राजस्व 8.6 प्रतिशत बढ़ा। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में यह 16,218.79 करोड़ रुपये था।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में