डीबी कॉर्प का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ ढाई गुना होकर 78.75 करोड़ रुपये पर
डीबी कॉर्प का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ ढाई गुना होकर 78.75 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ ढाई गुना से अधिक होकर 78.75 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी एकीकृत कुल आय 573.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 499.38 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के अनुसार, पहली तिमाही में उसका कुल खर्च 469.97 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 457.3 करोड़ रुपये था।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



