DCX Systems Ltd Share: डीसीएक्स सिस्टम्स को मिला 28.60 करोड़ का विदेशी ऑर्डर, शेयर मे आया जबरदस्त उछाल - NSE: DCXINDIA, BSE: 543650 |

DCX Systems Ltd Share: डीसीएक्स सिस्टम्स को मिला 28.60 करोड़ का विदेशी ऑर्डर, शेयर मे आया जबरदस्त उछाल – NSE: DCXINDIA, BSE: 543650

DCX Systems Ltd Share: डीसीएक्स सिस्टम्स को मिला 28.60 करोड़ का विदेशी ऑर्डर, शेयर मे आया जबरदस्त उछाल

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 05:15 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 5:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • DCX Systems को इजरायल से 28.60 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला।
  • कंपनी के शेयर 299.40 रुपये पर खुले और 309.00 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचे।
  • पिछले एक महीने में शेयरों में 12% से ज्यादा की तेजी, लेकिन 2025 में अब तक 15% की गिरावट।

DCX Systems Ltd Share: DCX Systems Ltd के शेयरों में इजरायल से मिले वर्क ऑर्डर की वजह से तेजी देखने को मिली है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 28.60 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर 299.40 रुपये के लेवल पर खुला था और आज कारोबार के दौरान 309.00 रुपये तक पहुंच गया, जो आज का इंट्रा-डे हाई था।

कंपनी को मिला नया वर्क ऑर्डर

सोमवार को DCX Systems Ltd ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि कंपनी को इजरायल और अन्य विदेशी क्लाइंट्स से 28.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर से सीआईडब्ल्यूएस एंटीना और केबल वायर हार्नेस एसेंबली का उत्पादन और सप्लाई करना शामिल है। इससे पहले फरवरी में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से 4.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।

नए ज्वाइंट वेंचर की शुरुआत

अप्रैल महीने में DCX Systems Ltd ने एल्टी सिस्मटम्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है। यह ज्वाइंट वेंचर एयरबोर्न मरीन राडार सिस्टम्स, फायर कंट्रोल राडार सिस्टम्स और अन्य राडार सॉल्यूशंस पर काम करेगा। यह समझौता ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम के तहत किया गया है।

शेयर मार्केट में कंपनी की स्थिति

कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 12% से ज्यादा की बढ़ोतरी आई है, जबकि पिछले एक साल में शेयर का भाव केवल 2 फीसदी बढ़ा है। इस उछाल के बावजूद 2025 में कंपनी के शेयरों के भाव में करीब 15 प्रतिशत गिरावट आई है। इस दौरान सेंसेक्स में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

DCX Systems को कितना बड़ा ऑर्डर मिला है और किससे?

कंपनी को इजरायल और अन्य विदेशी क्लाइंट्स से 28.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

इस वर्क ऑर्डर में क्या शामिल है?

सीआईडब्ल्यूएस एंटीना और केबल वायर हार्नेस एसेंबली का निर्माण और आपूर्ति।

DCX Systems का नया ज्वाइंट वेंचर किसके साथ है और इसका उद्देश्य क्या है?

एल्टी सिस्मटम्स के साथ मिलकर राडार सिस्टम्स पर आधारित प्रोजेक्ट्स पर काम करना, जो ‘मेक इन इंडिया’ के तहत है।

पिछले एक साल और 2025 में अब तक स्टॉक का प्रदर्शन कैसा रहा है?

पिछले एक साल में 2% की मामूली बढ़त, जबकि 2025 में अब तक करीब 15% की गिरावट देखी गई है।