महाराष्ट्र के पांच बारिश-प्रभावित जिलों में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई गई
महाराष्ट्र के पांच बारिश-प्रभावित जिलों में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई गई
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई क्षेत्र के पांच जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के कारण जुलाई माह के जीएसटी-3बी फॉर्म दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
जीएसटीआर-3बी एक मासिक रिटर्न फॉर्म है जिसे पंजीकृत करदाता हर माह की 20, 22 और 24 तारीख को विभिन्न श्रेणियों के लिए क्रमबद्ध तरीके से दाखिल करते हैं।
सीबीआईसी ने बयान में कहा, ‘‘मुंबई क्षेत्र के हिस्सों में लगातार बारिश और उसकी वजह से जनजीवन पर पड़े असर को ध्यान में रखते हुए मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में अपना प्रमुख कारोबार स्थल रखने वाले पंजीकृत करदाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2025 तक बढ़ाई जाती है।’’
सीबीआईसी ने करदाताओं को सलाह दी है कि वे इस राहत का लाभ उठाएं और विलंब शुल्क एवं जुर्माने से बचने के लिए निर्धारित समय में जीएसटी रिटर्न दाखिल करें।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



