Deal between Tata Power and NTPC: टाटा कंपनी और NTPC में हुआ बड़ा करार, 200 मेगावॉट पावर प्रोजेक्ट के लिए हुआ बड़ा डील

Deal between Tata Power and NTPC: टाटा कंपनी और NTPC में हुआ बड़ा करार, 200 मेगावॉट पावर प्रोजेक्ट के लिए हुआ बड़ा डील

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 05:01 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 05:01 PM IST

(Deal between Tata Power and NTPC, Image Source: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • टाटा पावर के शेयर 11 अप्रैल 2025 को 364.50 रुपये पर बंद हुए।
  • एनटीपीसी के शेयर 360.10 रुपये पर बंद हुए, जिसमें 3% से ज्यादा की तेजी रही।
  • प्रोजेक्ट हर साल 1 मिलियन टन से ज्यादा कार्बन डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन को रोकेगा।

Deal between Tata Power and NTPC: टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने NTPC लिमिटेड के साथ पावर परचेस एग्रीमेंट (PPA) पर साइन किए हैं। यह समझौता 200 मेगावॉट की फर्म एंड डिस्पैचएबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत एनर्जी की सप्लाई सोलर, विंड और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के कॉम्बिनेशन से किया जाएगा। इस समझौते में यह की तय किया गया है कि पीक डिमांड के समय चार घंटे तक 90% से अधिक उपलब्धता के साथ बिजली दी जाएगी।

प्रर्यावरण के लिए फायदेमंद

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने जानकारी दी कि यह प्रोजेक्ट देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाया जाएगा और इसे अगले 24 महीनों में पूरा करने का टारगेट रखा है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर सालाना करीब 1300 मिलियन यूनिट्स बिजली का उत्पादन होगा। साथ ही हर साल 1 मिलियन टन से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को भी कम किया जा सकेगा। यह प्रोजेक्ट न केवल बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करेगा, बल्कि पर्यावरण के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

रिन्यूएबल एनर्जी कि कुल क्षमता में बढ़ोतरी

यह प्रोजेक्ट टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को प्रतिस्पर्धी बिडिंग के जरिए से मिला है। इस नए प्रोजेक्ट के साथ ही टाटा पावर रिन्यूबल एनर्जी की कुल क्षमता 10.9 गीगावॉट तक पहुंच गई है, जिसमें से 5.5 गीगावॉट की क्षमता इस समय ऑपरेशनल है। ऑपरेशनल क्षमता में 4.5 गीगावॉट सोलर एनर्जी और 1 गीगावॉट विंड एनर्जी शामिल है। शेष 5.4 गीगावॉट क्षमता अभी निर्माण और प्लानिंग के स्टेज पर है, जिसमें बराबर-बराबर सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स शामिल है।

टाटा पावर के शेयर में भारी उछाल

इस बड़ी डील की खबर के बाद टाटा पावर के शेयरों जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 11 अप्रैल 2025 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 364.50 रुपये पर बंद हुए। वहीं, एनटीपीसी के शेयरों में भी 3% से ज्यादा की तेजी आई है और यह 360.10 रुपये पर बंद हुए। खास बात यह है कि पिछले 5 सालों में टाटा पावर के शेयर ने 958% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। 17 अप्रैल 2020 को टाटा पावर के शेयर का मूल्य केवल 34.45 रुपये का था। जबकि, हाल ही में इसमें कई गुना बढ़ोतरी आ चुकी है।

टाटा पावर और एनटीपीसी के बीच क्या समझौता हुआ है?

दोनों कंपनियों के बीच 200 मेगावॉट की फर्म एंड डिस्पैचएबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन हुआ है।

यह प्रोजेक्ट किन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा?

इसमें सोलर, विंड और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

टाटा पावर की कुल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी कितनी हो गई है?

इस प्रोजेक्ट के बाद कंपनी की कुल क्षमता 10.9 गीगावॉट हो गई है, जिसमें से 5.5 गीगावॉट ऑपरेशनल है।