DA Hike 2024 : होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी, सैलरी में हो जाएगा इजाफा

Dearness Allowance will increase by 4 percent in Holi: होली पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है।

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 02:31 PM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 02:31 PM IST

DR 4% Hike Pensioners

Dearness Allowance will increase by 4 percent in Holi : नई दिल्ली। मार्च में होली का पर्व है। इस होली पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते की आस लगाए बैठे है। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते ‘डीए’ और रिटायर्ड लोगों के लिए महंगाई राहत ‘डीआर’ भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

read more : CG Budget Session 2024 Live: भूपेश सरकार के इस फ्लैगशिप योजना की जांच.. मंत्री ने किया ऐलान, दावा, ’53 करोड़ रुपये कागज में खर्च हुए हैं’

Dearness Allowance will increase by 4 percent in Holi : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कर्मी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। अगले सप्ताह होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए के मुद्दे पर निर्णय संभव है। मौजूदा समय में DA/DR 46 फीसदी की है। अगले माह तक इस भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद डीए/डीआर 50 फीसदी हो जाएगी।

 

सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि एक जनवरी 2024 से उनके महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पिछले साल की दूसरी छमाही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद महंगाई भत्ता यानी ‘डीए’ की दर 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हुई थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp