अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट

अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट

अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट
Modified Date: June 15, 2024 / 07:01 pm IST
Published Date: June 15, 2024 7:01 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) कमजोर मांग और आयातित खाद्यतेलों सस्ते थोक दाम के कारण बाजार धारणा कमजोर रहने की स्थिति के बीच देशी तेल तिलहनों की मंहगी लागत के कारण खपने की दिक्कतों की वजह से शनिवार को देश के तेल तिलहन बाजार में सरसों तेल तिलहन और सोयाबीन तेल कीमत में गिरावट दर्ज हुई। साधारण कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम पूर्ववत रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि देशी तेल तिलहन की लागत अधिक है और जरुरतमंद किसानों को छोड़कर बाकी किसान अपनी फसल सस्ते में बेचने से बच रहे हैं। देश की तेल पेराई मिलों को पेराई करने में नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि पेराई के बाद सस्ते आयातित तेलों के स्टॉक के आगे पेराई मिलों के ऊंची लगात वाले तेल खप नहीं रहे हैं। बाजार धारणा इतनी खराब हो चुकी है कि इसका सुधरना अब आसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि किसानों के तिलहन की खपत की स्थिति नहीं है क्योंकि सस्ते आयातित तेलों के आगे देशी तेल तिलहन बेपड़ता हो गये हैं। स्थिति को संभालने के लिए ठोस नीति और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

 ⁠

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,920-5,980 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,125-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,220-2,520 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,850-1,950 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,850-1,975 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,325 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,140 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,825 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,775 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,225 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,925 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,925 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,710-4,730 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,510-4,630 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में