दिल्ली सरकार ने भीड़भाड़ कम करने के लिये राजधानी में नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने भीड़भाड़ कम करने के लिये राजधानी में नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने भीड़भाड़ कम करने के लिये राजधानी में नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: March 9, 2021 3:20 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने राजधानी की सड़कों पर वाहनों की भीड़ भाड़ कम करने के लिये तीन नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की है। इसमें एक सड़क पूर्वी- पश्चिमी गलियारे के रूप में टीकरी से लेकर आनंद विहार तक और दूसरी सड़क परियोजना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से लेकर दक्षिण दिल्ली में आईजीआई हवाईअड्डे तक बनाई जायेगी।

दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में दिल्ली का 2021- 22 का बजट पेश करते हुये कहा कि राज्य सरकार तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं के लिये यूटीटीआईपीईसी की मंजूरी की प्रतीक्षा में है।

इन परियोजना में पूर्व- पश्चिम गलियारा टीकरी और आनंद विहार के बीच होगा। यह सड़क कहीं खंबों पर बनी होगी तो कहीं टनल के रूप में होगी। इसी प्रकार उत्तर से दक्षिण दिल्ली के बीच सिग्नेचर ब्रिज से लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक नया सड़क गलियारा होगा। इसे भी पुल और टनल के रूप में तैयार किया जायेगा। इसके अलावा एक सड़क सिग्नेचर ब्रिज से लेकर सराय काले खां तक यमुना के साथ साथ बनाया जायेगा।

 ⁠

सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में 500 किलोमीटर सड़क के सौंदर्यीकरण के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यह काम इस साल से शुरू हो जायेगा। इसके लिये 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

उन्होंने कहा कि आश्रम चौक पर अंडरपास का काम इस साल जून 2021 तक पूरा हो जायेगा। इसके बाद मथुरा रोड़ — निजामुद्दीन से लेकर बदरपुर बार्डर — और आश्रम क्रासिंग पर यातायात सामान्य हो जायेगा। इससे यात्रा का समय भी कम होगा और प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। सरकार ने इस परियोजना के लिये 35 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।

सिसोदिया ने विधानसभा में यह भी कहा कि आश्रम फ्लाईओवर का डीएनडी तक विस्तार कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा हो जायेगा। इससे नोएडा से लाजपत नगर जाने वालों को आसानी होगी। इसके लिये 50 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।

इसके अलावा वाजीराबाद और आजादपुर के बीच दो अंडरपास, आउटर रिंग रोड़ पर गांधी विहार के पास भूमिगत पैदल पार पथ और नजफगढ़ नाले पर बसईदारापुर के पास पुल का निर्माण मई 2021 में पूरा हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये भी बजट में 200 करोड़ रुपये रखे गये हैं। सरकार जनता को वाई-फाई मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिये भी प्रतिबद्ध है।

भाषा

महाबीर रमण

रमण


लेखक के बारे में