देवयानी इंटरनेशनल ‘बिरयानी बाई किलो’ में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

देवयानी इंटरनेशनल ‘बिरयानी बाई किलो’ में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

देवयानी इंटरनेशनल ‘बिरयानी बाई किलो’ में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी
Modified Date: April 22, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: April 22, 2025 12:01 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी त्वरित सेवा रेस्तरां शृंखला को फ्रैंचाइजी समझौतों के जरिए संचालित करने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड ने घरेलू शृंखला ‘बिरयानी बाई किलो’ के अधिग्रहण की योजना की घोषणा की है।

शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, जयपुरिया परिवार द्वारा प्रवर्तित देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करेगी, जो अन्य ब्रांड के साथ-साथ ‘बिरयानी बाई किलो’ ब्रांड के तहत रेस्तरां संचालित करती है।

हालांकि, कंपनी ने शेयरों की संख्या या अधिग्रहण मूल्य का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि उसका निदेशक मंडल 24 अप्रैल को बैठक कर प्रस्ताव को मंजूरी देगा।

 ⁠

कंपनी ने कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक 24 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को निर्धारित की गई है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में नियंत्रित शेयर हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए देय प्रतिफल का निर्वहन करने के लिए तरजीही आधार पर कंपनी के इक्विटी शेयरों को जारी करने और निश्चित समझौतों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी, जो ‘बिरयानी बाई किलो’ और अन्य ब्रांड के तहत रेस्तरां संचालित करती है।”

अपनी बिरयानी शृंखला के अलावा, स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी क्लाउड किचन और कुछ अन्य छोटे ब्रांड भी संचालित करती है।

साल 2015 में शुरू हुई बिरयानी और कबाब डिलीवरी शृंखला बीबीके के भारत भर में 70 से अधिक शहरों में 70 से अधिक डाइन-इन आउटलेट हैं।

दिसंबर, 2024 के अंत तक, देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के भारत, नेपाल और नाइजीरिया में केएफसी के 900 से ज़्यादा स्टोर और पिज़्ज़ा हट के 580 से ज़्यादा स्टोर हैं। डीआईएल के भारत भर में 190 से ज़्यादा कोस्टा कॉफ़ी कैफ़े और 70 से ज़्यादा वैंगो स्टोर हैं।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में