डीजीसीए ने 57 हवाई अड्डों पर कामकाज की उचित समयसीमा संबंधित नियम किए लागू |

डीजीसीए ने 57 हवाई अड्डों पर कामकाज की उचित समयसीमा संबंधित नियम किए लागू

डीजीसीए ने 57 हवाई अड्डों पर कामकाज की उचित समयसीमा संबंधित नियम किए लागू

:   September 21, 2023 / 04:53 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा है कि हवाई यातायात नियंत्रकों के लिए उचित कामकाजी समयसीमा और आराम से संबंधित नियम अमृतसर, कोयंबटूर, पटना और इम्फाल सहित 57 हवाई अड्डों पर लागू किए गए हैं।

नियमों के कार्यान्वयन से हवाई यातायात नियंत्रकों को अपने कर्तव्य का पालन करते समय पर्याप्त आराम मिलेगा।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से जारी बयान के अनुसार, वॉच ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (डब्ल्यूडीटीएल) और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसीओ) से संबंधित नियम बृहस्पतिवार से 57 हवाई अड्डों पर लागू किए जा रहे हैं।

डीजीसीए के अनुसार, मानदंड आईसीएओ नियमों और देश के राष्ट्रीय, सामाजिक तथा सांस्कृतिक संदर्भों पर आधारित हैं, जो एटीसीओ के लिए वैज्ञानिक रूप से मान्य तथा उचित कामकाजी समय से जुड़े हुए हैं।

आईसीएओ अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन है।

डीजीसीए ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा प्रशस्त मार्ग के तहत चरणबद्ध तरीके से नियमों को अन्य हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)