डीजीटीआर की चीन से आयातित इस्पात पहियों पर डंपिंग-रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश |

डीजीटीआर की चीन से आयातित इस्पात पहियों पर डंपिंग-रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश

डीजीटीआर की चीन से आयातित इस्पात पहियों पर डंपिंग-रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश

:   Modified Date:  June 13, 2023 / 08:13 PM IST, Published Date : June 13, 2023/8:13 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से बचाने के मकसद से चीन में निर्मित इस्पात के पहियों (स्टील व्हील्स) पर डंपिंग रोधी शुल्क पांच और साल के लिए जारी रखने की सिफारिश की है।

व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने एक अधिसूचना में कहा है कि चीन से फ्लैट बेस स्टील व्हील्स के आयात पर मौजूदा शुल्कों को जारी रखने से घरेलू कंपनियों को नुकसान की आशंका कम हो जाएगी।

डीजीटीआर ने कहा, ‘‘प्राधिकरण मौजूदा डंपिंग रोधी शुल्क को पांच साल तक जारी रखने की सिफारिश करता है।’’

निदेशालय ने इस उत्पाद पर 613 डॉलर प्रति टन के शुल्क की सिफारिश की है। इस शुल्क को लगाने का अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय लेता है।

इस उत्पाद का उपयोग वाणिज्यिक वाहनों में किया जाता है। व्हील्स इंडिया लि. और स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लि. ने डीजीटीआर के समक्ष इस बारे में शिकायत की थी।

राजस्व विभाग ने 13 सितंबर, 2018 को पांच साल के लिए यह शुल्क लगाया था। अब इसे पांच साल के लिए बढ़ाने की सिफारिश की गई है।

भाषा अजय

अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)