धानुका एग्रीटेक का एकीकृत शुद्ध लाभ 2023-24 में 2.39 प्रतिशत बढ़कर 239 करोड़ रुपये |

धानुका एग्रीटेक का एकीकृत शुद्ध लाभ 2023-24 में 2.39 प्रतिशत बढ़कर 239 करोड़ रुपये

धानुका एग्रीटेक का एकीकृत शुद्ध लाभ 2023-24 में 2.39 प्रतिशत बढ़कर 239 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 06:56 PM IST, Published Date : May 17, 2024/6:56 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 2.39 प्रतिशत बढ़कर 239.09 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2022-23 में यह 233.50 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष के दौरान कुल आय बढ़कर 1,793.50 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 में 1,744.97 करोड़ रुपये थी।

हालांकि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.63 प्रतिशत घटकर 59.01 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 65.30 करोड़ रुपये रहा।

आलोच्य तिमाही में आय मामूली रूप से घटकर 383.59 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 385.97 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर छह रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

धानुका एग्रीटेक लि. के वाईस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम के धानुका ने कहा, ‘‘अल-नीनो के कारण 2023 में औसत से कम वर्षा और बाजार की चुनौतीपूर्ण एवं अस्थिर परिस्थितयों के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। उत्पादों की हमारी पेशकश को कृषक समुदाय ने हाथों-हाथ लिया है।’’

भाषा राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers