डिआजिओ का 2025 तक भारतीय परिचालन का कार्बन उत्सर्जन संतुलित करने का लक्ष्य

डिआजिओ का 2025 तक भारतीय परिचालन का कार्बन उत्सर्जन संतुलित करने का लक्ष्य

डिआजिओ का 2025 तक भारतीय परिचालन का कार्बन उत्सर्जन संतुलित करने का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 24, 2020 12:35 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) बीयर और शराब बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी डिआजिओ का लक्ष्य 2025 तक भारतीय परिचालन का कार्बन उत्सर्जन संतुलित (नेट जीरो) करने का लक्ष्य है। कंपनी ने इसके लिये मंगलवार को ‘सोसायटी 2030: स्पिरिट ऑफ प्रोग्रेस’ योजना की घोषणा की।

कंपनी का 2026 तक भारत में पानी को लेकर भी संतुलित होने का लक्ष्य है।

डिआजिओ जॉनी वॉकर, स्मर्नऑफ और गिनीज जैसे लोकप्रिय ब्रांड नामों से परिचालन करती है। कंपनी ने कहा कि वह 2030 तक भारत में प्लास्टिक पैकेजिंग में 100 प्रतिशत पुनर्चक्रित सामग्रियों का इस्तेमाल सुनिश्चित करेगी।

 ⁠

डिआजिओ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आनंद कृपालु ने कहा, ‘‘हम पर्यावरण की रक्षा के लिये अपनी भूमिका निभाने और उद्योग के लिये आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध हैं।’

भाषा सुमन रमण

रमण


लेखक के बारे में