डायमंड पावर को अदाणी ग्रीन एनर्जी से 748 करोड़ रुपये का मिला ठेका

डायमंड पावर को अदाणी ग्रीन एनर्जी से 748 करोड़ रुपये का मिला ठेका

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 07:30 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को अदाणी ग्रीन एनर्जी से खावड़ा एवं राजस्थान परियोजनाओं के लिए 747.64 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

नियामकीय सूचना के अनुसार, यह आपूर्ति जनवरी 2026 से दिसंबर 2026 के बीच की जाएगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ हमारी कंपनी को अदाणी ग्रीन एनर्जी से खावड़ा और राजस्थान परियोजनाओं के लिए 33 किलोवाट की 2126 किलोमीटर एचवी केबल और 3.3 किलोवाट की 3539 किलोमीटर सौर एमवी केबल की आपूर्ति के लिए 747.64 करोड़ रुपये का ठेका मिला है जिसमें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल नहीं है।’’

भाषा राजेश राजेश निहारिका

निहारिका