तमिलनाडु, पुडुचेरी में सड़क परियोजनाओं के लिये सबसे कम बोली वाली कंपनी बनी दिलीप बिल्डकॉन

तमिलनाडु, पुडुचेरी में सड़क परियोजनाओं के लिये सबसे कम बोली वाली कंपनी बनी दिलीप बिल्डकॉन

तमिलनाडु, पुडुचेरी में सड़क परियोजनाओं के लिये सबसे कम बोली वाली कंपनी बनी दिलीप बिल्डकॉन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: February 26, 2021 5:48 am IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) दिलीप बिल्डकॉन ने शुक्रवार को कहा कि वह तमिलनाडु और पुडुचेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाने वाली परियोजना के लिये सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गयी है।

कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगायी गयी निविदाओं के लिये एल-1 बोलीदाता घोषित किया गया है।’’

एल-1 बोलीदाता का अर्थ होता है, वह कंपनी, जिसने सबसे कम बोली लगायी है।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि दो निविदाएं एनएच 45 ए (न्यू एनएच 332) के विलुप्पुरम पुडुचेरी खंड और एनएच -45 ए के पुडुचेरी-पूंडियनकुप्पम खंड के लिये हैं। ये भारतमाला परियोजना के पहले चरण का हिस्सा हैं। दोनों परियोजना की कुल लागत 2,241 करोड़ रुपये है।

दिलीप बिल्डकॉन का शेयर बीएसई पर 3.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 692 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

भाषा सुमन

सुमन


लेखक के बारे में