Dividend Stocks: PNB ने मुनाफे में लगाई छलांग, शेयरधारकों को मिलेगा 145% डिविडेंड

Dividend Stocks: PNB ने मुनाफे में लगाई छलांग, शेयरधारकों को मिलेगा 145% डिविडेंड

Dividend Stocks: PNB ने मुनाफे में लगाई छलांग, शेयरधारकों को मिलेगा 145% डिविडेंड

(Dividend Stocks, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 9, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: May 9, 2025 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • PNB देगा 145% का डिविडेंड (2.90 रुपये प्रति शेयर)
  • मार्च तिमाही में 4567 करोड़ रुपये का मुनाफा
  • AGM होगी 27 जून 2025 को, डिविडेंड पर मिलेगी अंतिम मंजूरी

Dividend Stocks: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए अपने शेयरधारकों को 145% का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर निवेशकों को 2.90 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यह डिविडेंड बैंक की वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा। 27 जून 2025 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए AGM का आयोजन किया जाएगा। रिकॉर्ड तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है।

तिमाही मुनाफे में 51% की शानदार बढ़त

मार्च 2025 की तिमाही में PNB का प्रदर्शन शानदार रहा है। बैंक का शुद्ध लाभ 51% बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 3,019 करोड़ रुपये था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 3% बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये हो गई है। यह पिछले साल 10,363 करोड़ रुपये थी। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि बैंक की वित्तीय स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

 ⁠

8 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना

PNB ने पूंजी बढ़ाने के लिए भी बड़े कदम उठाए हैं। बैंक ने 2025-26 में 8000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बनाई है। इसमें से 4000 करोड़ रुपये अतिरिक्त टियर-I और 4000 करोड़ रुपये टियर-II बॉन्ड के जरिए जुटाए जाएंगे। यह फंड एक या अधिक किस्तों में जुटाया जाएगा।

शेयर का प्रदर्शन

9 मई 2025 को PNB का शेयर 0.91% चढ़कर 92.19 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक 23.14% गिरा है। साल 2025 में अब तक शेयर ने 8.44% का रिटर्न दिया है। फिलहाल यह शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 138 रुपये से 32% नीचे ट्रेड कर रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।