डीएलएफ ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में की करीब 90 प्रतिशत फ्लोर की बिक्री

डीएलएफ ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में की करीब 90 प्रतिशत फ्लोर की बिक्री

डीएलएफ ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में की करीब 90 प्रतिशत फ्लोर की बिक्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 29, 2020 2:12 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 90 फ्लोर की बिक्री की है। कंपनी की योजना पिछले कुछ महीने में प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मांग बढ़ने से इस तरह की कुछ और परियोजनाएं शुरू करने की है।

कंपनी की योजना गुरुग्राम, न्यू गुरुग्राम और पंचकुला में डीएलएफ फेज I-IV में ऐसे फ्लोर बनाने की है।

डीएलएफ के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री) आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘हाल ही में हमने गुरुग्राम में डीएलएफ सिटी फेज 3 में 22 प्लॉट में तैयार प्रीमियम आवासीय फ्लोर (3.75 – 4.25 करोड़ रुपये की कीमत पर) के रूप में 88 आवासीय इकाइयां पेश की। ये रिकॉर्ड समय में बिक गये।’’

 ⁠

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी पंचकूला, ट्राई-सिटी, न्यू गुड़गांव तथा डीएलएफ फेज 1 से 4 में जहां भी जगह हो, वहां इसी तरह के उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है।

भाषा सुमन शरद

शरद


लेखक के बारे में