डीएलएफ बुजुर्गों के लिए आवासीय परियोजना क्षेत्र में रखेगी कदम
डीएलएफ बुजुर्गों के लिए आवासीय परियोजना क्षेत्र में रखेगी कदम
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड चालू तिमाही में गुरुग्राम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवासीय (सीनियर लिविंग) परियोजना शुरू करेगी। करीब 2,000 करोड़ रुपये की संभावित आय वाली इस परियोजना के साथ कंपनी बुजुर्गों के लिए विशेष आवासीय श्रेणी में कदम रखेगी।
विश्लेषकों के साथ बातचीत में डीएलएफ के प्रबंध निदेशक अशोक त्यागी ने कहा कि गुरुग्राम में घरों की मांग काफी मजबूत है।
उन्होंने भरोसा जताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए 20,000-22,000 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य को हासिल कर लेगी, भले ही दिसंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग कम रही हो।
तीसरी तिमाही में महज 419 करोड़ रुपये की कम बिक्री पर त्यागी ने स्पष्ट किया कि कंपनी ने अपनी बेहद लक्जरी परियोजना ‘द डहलियाज’ की बुकिंग रोक दी थी और इस दौरान कोई नयी परियोजना शुरू नहीं हुई।
डीएलएफ होम डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक आकाश ओहरी ने बताया कि ‘द डहलियाज’ की बिक्री अब फिर शुरू कर दी गई है और इसकी कीमतें शुरुआती पेशकश के मुकाबले 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुकी हैं।
ओहरी के अनुसार, कंपनी जल्द ही गुरुग्राम में अपनी पहली वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास परियोजना पर काम शुरू करेगी। इसके बाद इस साल मुंबई, पंचकूला और गोवा में भी नयी परियोजनाएं शुरू करने की योजना है।
वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में डीएलएफ की कुल बिक्री बुकिंग 16,176 करोड़ रुपये रही। कंपनी अब तक 185 से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित कर चुकी है और इसके पास भविष्य के विकास के लिए 28 करोड़ वर्ग फुट की क्षमता मौजूद है।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


