Domestic Gas Cylinder Price: सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, आम जनता को राहत देने के लिए इतने रुपए किया गया कम, जानिए अब कितना देना होगा

Domestic Gas Cylinder Price: सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, आम जनता को राहत देने के लिए इतने रुपए किया गया कम, जानिए अब कितना देना होगा

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 01:28 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 1:28 pm IST
Domestic Gas Cylinder Price: सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, आम जनता को राहत देने के लिए इतने रुपए किया गया कम, जानिए अब कितना देना होगा
HIGHLIGHTS
  • LPG सिलेंडर ₹54.6 सस्ता
  • पेट्रोल ₹5 और डीज़ल ₹8 प्रति लीटर महंगा
  • नए रेट को लेकर अधिसूचना जारी

बिजनेस: Domestic Gas Cylinder Price सरकार ने फिर देश की सरकार ने आम जनता को सौगात के साथ झटका दिया है। है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया है। साथ ही गैस की कीमतों में भी आम जनता को बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी की है और रसोई गैस के दाम में 54.6 रुपए की कटौती की है। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। पेट्रोल-डीजल और गैस के नए रेट लागू कर दिए गए हैं।

Read More: Janjgir Champa News: कीटनाशक दुकान में घुसकर लूट और मारपीट… छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्य दोषी, कोर्ट से 7-7 साल की सजा

Domestic Gas Cylinder Price पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के रेट में 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। जबकि गैस के रेट में 4.62 रुपए प्रति किलोग्राम कटौती की गई है। बात करें डीजल की की तो हाई-स्पीड डीजल के रेट में 8 रुपए किया गया है। कीमतों में राहत मिलने के बाद अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 252.63 रुपए की जगह 253.63 रुपए का भुगतान करना होगा।

बात करें रसोई गैस के दाम की तो 4.62 रुपए प्रति किलोग्राम कटौती कटौती के बाद सिलेंडर का रेट 2,838.31 रुपए हो गया है। इससे पहले जनता को एक सिलेंडर के लिए 2,892.53 पैसे का भुगतान करना पड़ता था। प्राधिकरण द्वारा आज जारी अधिसूचना के अनुसार, 11.8 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमत जून से लागू कर दिए गए हैं।

Read More: Electricity Bill Per Unit Price: 13 रुपए प्रति यूनिट तक महंगी होगी बिजली? घरेलू उपभोक्तओं को लग सकता है 440 वोल्ट का झटका, पॉवर कॉर्पोरेशन कंपनी ने दिया प्रस्ताव

विभाग द्वारा जारी एक अलग प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ओगरा ने कहा कि एलपीजी उत्पादक मूल्य सऊदी अरामको-सीपी और अमेरिकी डॉलर विनिमय दर से जुड़ा हुआ है। पिछले महीने की तुलना में सऊदी अरामको सीपी में 2.67 प्रतिशत की कमी आई, जबकि औसत डॉलर विनिमय दर में 0.35 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई, जिसके परिणामस्वरूप एलपीजी उपभोक्ता मूल्य में 11.8 किलोग्राम सिलेंडर पर 54.6 रुपए की कमी आई।

 

क्या LPG सिलेंडर की कीमतों में राहत मिली है?

हां, LPG सिलेंडर के दाम में ₹54.6 की कटौती की गई है, जिससे 11.8 किलो वाला सिलेंडर अब ₹2,838.31 में मिलेगा।

यह बदलाव कब से लागू हुए हैं?

पेट्रोल रेट, डीज़ल और गैस कीमतों में किए गए सभी बदलाव प्रभावी हो गए हैं।

पेट्रोल रेट में बढ़ोतरी का कारण क्या है?

पेट्रोल रेट में बढ़ोतरी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की विनिमय दर में परिवर्तन बताया गया है।

पाकिस्तान में पेट्रोल रेट में कितना इज़ाफा हुआ है?

सरकार द्वारा पेट्रोल रेट में ₹5 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिससे नया रेट ₹253.63 प्रति लीटर हो गया है।

क्या डीज़ल की कीमतों में भी बदलाव किया गया है?

जी हां, हाई-स्पीड डीज़ल की कीमत में ₹8 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।