Home » Chhattisgarh » Janjgir Champa News: Robbery and assault after breaking into pesticide shop... 6 members of Chhattisgarhiya Kranti Sena found guilty, sentenced to 7 years each by court
Janjgir Champa News: कीटनाशक दुकान में घुसकर लूट और मारपीट… छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्य दोषी, कोर्ट से 7-7 साल की सजा
कीटनाशक दुकान में घुसकर लूट और मारपीट... छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्य दोषी...Janjgir Champa News: Robbery and assault after breaking
Publish Date - June 17, 2025 / 01:08 PM IST,
Updated On - June 17, 2025 / 01:08 PM IST
Janjgir Champa News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्यों को 7-7 साल का सश्रम कारावास,
दुकान में घुसकर की थी मारपीट व लूट का मामला,
यह मामला 27 अगस्त 2021 का है,
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में कीटनाशक दवा की दुकान में जबरन घुसकर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के छह पदाधिकारियों और सदस्यों को अदालत ने दोषी करार देते हुए 7-7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
Janjgir Champa News: यह मामला 27 अगस्त 2021 का है जब बम्हनीडीह स्थित एक कीटनाशक दुकान में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े छह लोग भूपेंद्र रात्रे, लकेश्वर वर्मा, तरुण कुमार, कुणाल बघेल, भोल कश्यप और रामपल कश्यप ने दुकान के भीतर घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान से नकदी व सामान लूट लिया था।
Janjgir Champa News: पीड़ित दुकानदार की रिपोर्ट पर बम्हनीडीह पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में चालान पेश किया था। मामले की सुनवाई जिला अपर सत्र न्यायाधीश अनिल बारा की अदालत में हुई। विस्तृत सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी पाते हुए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत 7-7 वर्ष के सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।