घरेलू बाजार सतर्क ; विदेशी उपयोगकर्ताओं की अपनी वेबसाइट तक पहुंच पर ‘अंकुश’ लगाया
घरेलू बाजार सतर्क ; विदेशी उपयोगकर्ताओं की अपनी वेबसाइट तक पहुंच पर ‘अंकुश’ लगाया
नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) भारत के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर पर मिसाइल हमले करने के बीच बीएसई और एनएसई ने अंतरराष्ट्रीय उपयोगकर्ताओं की अपनी वेबसाइट तक पहुंच को रोक कर एहतियाती कदम उठाया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बीएसई के एक प्रवक्ता ने फैसले के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए हुए कहा, ‘‘ बीएसई, ‘क्रिटिकल मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशन’ (एमआईआई) होने के नाते संभावित साइबर खतरों के लिए घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोखिमों की लगातार निगरानी करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ साइबर उपयोगकर्ताओं की ऐसी निगरानी के आधार पर एहतियाती तथा सुरक्षात्मक उपाय के तौर पर वेबसाइट और ‘लोकेशन’ को उपयोगकर्ताओं तथा प्रणालियों की सुरक्षा के लिए अवरुद्ध किया जाता है। निगरानी गतिशील है और प्रत्येक मामले के आधार पर पहुंच को बहाल किया जाता है। यह खतरे के आकलन के अधीन है।’’
इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) से इस पर टिप्पणी हासिल करने के लिए ईमेल भेजा गया लेकिन उसका कोई उत्तर नहीं मिला।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि, मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयर पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भर कारोबार के अंत में 105.71 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 34.80 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,414.40 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। इस हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



