ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज का आईपीओ 26 जून को, मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर

ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज का आईपीओ 26 जून को, मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर

ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज का आईपीओ 26 जून को, मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: June 21, 2023 / 01:45 pm IST
Published Date: June 21, 2023 1:45 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने अपने 567 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी का आईपीओ 26 जून को खुलकर 29 जून को बंद होगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी 48,69,712 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी। आईपीओ के तहत शेयरों का एक हिस्सा पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेगा।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। 135 करोड़ रुपये की राशि कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी। वहीं 40 करोड़ रुपये उत्पाद विकास और शेष सामान्य कंपनी कामकाज में खर्च किए जाएंगे।

मूल्य दायरे के निचले स्तर पर आईपीओ का आकार 550.69 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर पर 567.24 करोड़ रुपये होगा।

भाषा अजय अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में