ड्र्रीम स्पोर्ट्स ने टाइगर ग्लोबल, क्रिस कैपिटल, अन्य से 22.5 करोड़ डॉलर जुटाए
ड्र्रीम स्पोर्ट्स ने टाइगर ग्लोबल, क्रिस कैपिटल, अन्य से 22.5 करोड़ डॉलर जुटाए
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) खेल प्रौद्योगिकी कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, टीपीजी टेक एडजेंसीज (टीटीएडी), क्रिस कैपिटल और फुटपाथ वेंचर्स से 22.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,651.7 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
ड्रीम स्पोर्ट्स के पास ड्रीम11, फैनकोड और ड्रीमएक्स जैसे गेम ब्रांड हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, टीटीएडी, क्रिसकैपिटल और फुटपाथ वेंचर्स से पहले और दूसरे दौर का निवेश जुटाया है। कंपनी ने कुल 22.5 करोड़ डॉलर हासिल किए हैं।
ड्रीम स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा, ‘‘ 10 करोड़ से अधिक भारतीय खेल प्रेमियों, निवेशकों, कर्मचारियों और देश के पूरे खेल पारितंत्र में मूल्यवर्द्धन करने पर एक घरेलू कंपनी के तौर पर हमें काफी गर्व है। पिछले दो साल में एक फैंटेसी स्पोर्ट कंपनी से आगे बढ़कर हम खेल सामग्री, उत्पाद, स्ट्रीमिंग और अनुभव प्रदान करने वाली कंपनी के रूप में उभरे हैं। अभी और बहुत कुछ आना बाकी है।’’
भाषा शरद मनोहर
मनोहर

Facebook



