डुकाटी ने भारत में उतारी नई सुपरबाइक, कीमत 15.95 लाख रुपये
डुकाटी ने भारत में उतारी नई सुपरबाइक, कीमत 15.95 लाख रुपये
नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) इटली की वाहन कंपनी डुकाटी ने मंगलवार को अपनी सुपरबाइक मॉन्स्टर एसपी भारत में उतारी जिसकी शोरूम कीमत 15.95 लाख रुपये है।
डुकाटी ने एक बयान में कहा कि 937 सीसी इंजन क्षमता वाली इस शक्तिशाली बाइक की बुकिंग उसके डीलरों के जरिये की जा सकती है। कंपनी इसकी तत्काल आपूर्ति भी शुरू कर रही है।
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘स्पोर्टी सवारी के रोमांच को पसंद करने वाले शौकीनों के लिए नई मॉन्स्टर एसपी बाइक को भारत में पेश किया गया है। हमें इसपर अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।’’
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



