IPS Pooja Awana Transfer Order: इस लेडी IPS अफसर को मोदी सरकार का दिल्ली बुलावा.. बनाई गई इस विभाग में डायरेक्टर.. जानें कितने साल का होगा कार्यकाल

IPS Pooja Awana Transfer and New Posting Order: बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ को नई नियुक्ति दी गई है। उन्होंने16 जनवरी, 2026 को CVC में विजिलेंस कमिश्नर के तौर पर शपथ ली, उन्हें पी. के. श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई।

IPS Pooja Awana Transfer Order: इस लेडी IPS अफसर को मोदी सरकार का दिल्ली बुलावा.. बनाई गई इस विभाग में डायरेक्टर.. जानें कितने साल का होगा कार्यकाल

IPS Pooja Awana Transfer and New Posting Order || Image- Bureaucrats Media File

Modified Date: January 19, 2026 / 09:25 am IST
Published Date: January 19, 2026 9:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • IPS पूजा अवाना की नई पोस्टिंग
  • DIPAM में निदेशक के रूप में नियुक्ति
  • 2030 तक रहेगा कार्यकाल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति के द्वारा राज्यों में तैनात अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के केंद्रीय विभागों में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। (IPS Pooja Awana Transfer and New Posting Order) इनमें बड़े पैमाने पर भाप्रसे और भापुसे अधिकारियों का नाम शामिल है।

ताजा आदेश के मुताबिक़ राजस्थान कैडर की आईपीएस अधिकारी पूजा अवाना को निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) में निदेशक के रूप में पुनः नामित किया गया है। पूजा अवाना का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने के समय से प्रभावी होगा। 16 जनवरी, 2026 को जारी आदेश के अनुसार, वह 3 सितंबर, 2030 तक इस पद पर बनी रहेंगी।

पूर्व IPS को बड़ी जिम्मेदारी

इसी तरह एक अन्य आदेश में बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ को नई नियुक्ति दी गई है। उन्होंने16 जनवरी, 2026 को CVC में विजिलेंस कमिश्नर के तौर पर शपथ ली, उन्हें पी. के. श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई।

मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लिस्ट भी जारी

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 26 आईएएस अधिकारियों के तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। (IPS Pooja Awana Transfer and New Posting Order) जारी सूची के अनुसार आईएएस शिवशेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार से हटाकर अध्यक्ष, राजस्व मंडल नियुक्त किया गया है। उनके इस पदस्थापन को शासन स्तर पर एक अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

1996 बैच के आईएएस अधिकारी उमाकांत उमराव को प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग के दायित्व से स्थानांतरित कर अब उन्हें प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग बनाया गया है। वहीं 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विशेष गडपाले को सचिव, ऊर्जा विभाग एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर से हटाकर प्रबंध संचालक, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी तथा सचिव, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण राठी को आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल के पद से हटाकर आयुक्त, आदिवासी विकास, भोपाल नियुक्त किया गया है।

IAS Transfer 18thJan2026 by Deepak Sahu

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown