BJP National President Election: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आज नामांकन.. छत्तीसगढ़ और MP के ये दिग्गज नेता पहुंचे दिल्ली, जानें कौन होंगे प्रस्तावक

BJP National President Election Latest Updates: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को बनाया गया है, चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी नितिन नबीन को समर्थन प्राप्त है लिहाजा नितिन नबीन इस पद के लिए निर्विरोध चुने जा सकते है।

BJP National President Election: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आज नामांकन.. छत्तीसगढ़ और MP के ये दिग्गज नेता पहुंचे दिल्ली, जानें कौन होंगे प्रस्तावक

BJP National President Election Latest Updates || Image- BJP Twitter File

Modified Date: January 19, 2026 / 10:13 am IST
Published Date: January 19, 2026 10:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया शुरू
  • नितिन नबीन निर्विरोध तय
  • कांग्रेस ने परिवारवाद का आरोप

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, जबकि शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। (BJP National President Election Latest Updates) यह पूरी चुनावी प्रक्रिया दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में संपन्न होगी।

छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता पहुंचे दिल्ली

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से कई वरिष्ठ भाजपा नेता दिल्ली पहुंचे हैं। राष्ट्रीय परिषद के कुल 17 सदस्य नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए केंद्रीय कार्यालय पहुंचे। इनमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, संतोष पांडेय और रूपकुमारी चौधरी भी राष्ट्रीय परिषद का हिस्सा हैं।

राष्ट्रीय परिषद में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्री केदार कश्यप और दयाल दास बघेल, भाजपा उपाध्यक्ष सरोज पांडे और लता उसेंडी, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, विक्रम उसेंडी और पुन्नूलाल मोहिले भी शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर 2 से 4 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 ⁠

मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी डाला दिल्ली में डेरा

इसी क्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री सहित करीब 20 नेता प्रस्तावक और समर्थक के रूप में शामिल होंगे। इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत राज्य के 20 प्रमुख नेता शामिल हैं। (BJP National President Election Latest Updates) प्रस्तावकों और समर्थकों में मोहन यादव कैबिनेट के पांच मंत्री, पांच केंद्रीय मंत्री, चार सांसद और मध्य प्रदेश के पांच वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं।

प्रमुख नेताओं में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह शामिल हैं। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर के नाम भी सूची में हैं। सांसदों में फग्गन सिंह कुलस्ते, वीडी शर्मा, सुमित्रा बाल्मीकि और कविता पाटीदार शामिल हैं, जबकि वरिष्ठ नेताओं में जयभान सिंह पवैया, लाल सिंह आर्य, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव और ओमप्रकाश धुर्वे शामिल होंगे।

कांग्रेस का हमला, परिवारवाद का आरोप

इधर कांग्रेस ने नितिन नबीन के अध्यक्ष बनने को लेकर परिवारवाद का आरोप लगाया है। ( BJP National President Election) पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि भाजपा विपक्षी पार्टियों पर परिवारवाद का आरोप लगाती है। लेकिन आज अपने आप को नहीं देख रही है। जहां नितिन नबीन के पिता भाजपा की राजनीति से जुड़े हुए हैं। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।

20 जनवरी को नाम का औपचारिक ऐलान

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को बनाया गया है, चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी नितिन नबीन को समर्थन प्राप्त है लिहाजा नितिन नबीन इस पद के लिए निर्विरोध चुने जा सकते है। (BJP National President Election Latest Updates) ऐसे में उनके नाम का ऐलान आने वाले 20 जनवरी को किया जाएगा। बता दें कि, नितिन नबीन छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी भी हैं, जो​ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद इस्तीफा दे सकते हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ में नए प्रभारी की नियुक्ति होने की संभावना है।

Image

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown