डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस का नया संस्करण उतारा, कीमत 15.49 लाख रुपये

डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस का नया संस्करण उतारा, कीमत 15.49 लाख रुपये

डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस का नया संस्करण उतारा, कीमत 15.49 लाख रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: November 2, 2020 8:48 am IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में मल्टीस्ट्राडा 950 एस का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि नयी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 में 937 सीसी का इंजन लगा है। साथ ही बाइक में कई तरह के सुधार किए गए हैं। बाइक को अधिक सुरक्षित बनाया गया है।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘मल्टीस्ट्राडा भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। लंबी यात्रा के लिए यह बाइक काफी पसंद की जाती है। मल्टीस्ट्राडा 950 एस के जरिये स्पोर्ट्स की दृष्टि से यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी और लोग खूबसूरत स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।’’

 ⁠

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में