ईबाइकगो की वित्त वर्ष 2025-26 तक ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना |

ईबाइकगो की वित्त वर्ष 2025-26 तक ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना

ईबाइकगो की वित्त वर्ष 2025-26 तक ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2024 / 12:32 PM IST
,
Published Date: June 18, 2024 12:32 pm IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन किराए की सेवा प्रदान करने वाली ईबाइकगो वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ ईबाइकगो अगले वित्त वर्ष के अंत तक अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बेड़े को 1,00,000 से अधिक तक बढ़ाने की योजना के साथ पर्याप्त वृद्धि के लिए तैयार है। ’’

बयान में कहा गया, ‘‘ पिछले तीन वर्षों में सात महानगरीय शहरों में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने के बाद कंपनी का लक्ष्य अब देश भर के छोटे तथा मझोले शहरों को शामिल करने के लिए अपने परिचालन को व्यापक स्तर पर बढ़ाना है।’’

ईबाइकगो की शुरुआत 2019 में की गई थी। वर्तमान में इसके बेड़े में 3,000 से अधिक ई-बाइक हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)