विकसित भारत की रूपरेखा पेश करती है आर्थिक समीक्षा: प्रधानमंत्री मोदी
विकसित भारत की रूपरेखा पेश करती है आर्थिक समीक्षा: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक समीक्षा देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद, सतत वृद्धि तथा राष्ट्र निर्माण में नवाचार, उद्यमिता और अवसंरचना की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है।
मोदी ने यह भी कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश समीक्षा समावेशी विकास के महत्व को बताती है, जिसमें किसानों, एमएसएमई, युवा रोजगार और समाज कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज पेश की गयी आर्थिक समीक्षा भारत की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ की एक व्यापक तस्वीर पेश करती है, जो चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण में निरंतर प्रगति को दर्शाता है। यह मजबूत आर्थिक बुनियाद, सतत वृद्धि और राष्ट्र निर्माण में नवाचार, उद्यमिता एवं बुनियादी ढांचे की बढ़ती भूमिका का उल्लेख करती है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समीक्षा विनिर्माण को मजबूत करने, उत्पादकता बढ़ाने और ‘विकसित भारत’ की दिशा में हमारे प्रयासों को तेज करने की रूपरेखा भी तैयार करती है।
उन्होंने कहा, ‘इसमें दिये गये विचार सोच-विचार कर नीति-निर्धारण का मार्गदर्शन करेगी और भारत के आर्थिक भविष्य में विश्वास को और मजबूत करेगी।’
भाषा नोमान रमण
रमण

Facebook


