आर्थिक समीक्षा ग्रामीण विकास में किए गए अभूतपूर्व कार्यों को दर्शाती है: शिवराज चौहान

आर्थिक समीक्षा ग्रामीण विकास में किए गए अभूतपूर्व कार्यों को दर्शाती है: शिवराज चौहान

आर्थिक समीक्षा ग्रामीण विकास में किए गए अभूतपूर्व कार्यों को दर्शाती है: शिवराज चौहान
Modified Date: January 29, 2026 / 09:02 pm IST
Published Date: January 29, 2026 9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है और आर्थिक समीक्षा इसे दर्शाती है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले चौहान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया और कहा कि इनके माध्यम से लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था का विस्तृत मूल्यांकन प्रस्तुत करने वाली आर्थिक समीक्षा बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत की गई।

चौहान ने कहा, ‘ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से 500 तक की आबादी वाले प्रत्येक गांव को जोड़ा गया है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कृषि को गति मिली है।’

उन्होंने कहा, ‘अब तक लगभग चार करोड़ मकान बनाए जा चुके हैं और आजीविका मिशन के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया है, जिन्हें 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऋण उपलब्ध कराए गए हैं।’

चौहान ने कहा कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, जबकि ग्रामीण गरीबी की दर 55 प्रतिशत से घटकर करीब 11 प्रतिशत रह गई है, जो समावेशी विकास का वास्तविक चित्र प्रस्तुत करती है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में