एडवेन बायोटेक को आयुष प्रीमियम प्रमाणन, भारत की पहली होम्योपैथिक कंपनी बनने का दावा

एडवेन बायोटेक को आयुष प्रीमियम प्रमाणन, भारत की पहली होम्योपैथिक कंपनी बनने का दावा

एडवेन बायोटेक को आयुष प्रीमियम प्रमाणन, भारत की पहली होम्योपैथिक कंपनी बनने का दावा
Modified Date: December 13, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: December 13, 2025 3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) दवा कंपनी एडवेन बायोटेक ने आयुष प्रीमियम प्रमाणन प्राप्त करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह प्रतिष्ठित मान्यता हासिल करने वाली वह भारत की पहली होम्योपैथिक ब्रांड बन गई है।

आयुष प्रीमियम प्रमाणन को गुणवत्ता, शुद्धता और सुरक्षा के उच्च अंतरराष्ट्रीय मानकों का प्रतीक माना जाता है।

कंपनी के अनुसार, इस उपलब्धि के साथ एडवेन बायोटेक विश्वस्तरीय होम्योपैथिक निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में आ गई है। यह उपलब्धि ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत का होम्योपैथिक और आयुष क्षेत्र तेजी से विस्तार के दौर से गुजर रहा है।

 ⁠

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहलों ने आयुष उद्योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एडवेन बायोटेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदेश शर्मा ने कहा, ”आयुष प्रीमियम प्रमाणन प्राप्त करना उपभोक्ताओं को सुलभ और किफायती कीमत पर विश्व स्तर की गुणवत्ता वाली होम्योपैथिक दवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में