आयशर मोटर्स को 130 करोड़ रुपये का कर मांग का नोटिस मिला |

आयशर मोटर्स को 130 करोड़ रुपये का कर मांग का नोटिस मिला

आयशर मोटर्स को 130 करोड़ रुपये का कर मांग का नोटिस मिला

:   Modified Date:  January 1, 2024 / 09:00 PM IST, Published Date : January 1, 2024/9:00 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) आयशर मोटर्स को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मुद्दों पर तीन अलग-अलग प्राधिकरणों से 130 करोड़ रुपये से अधिक का कर मांग नोटिस भेजा गया है। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।

आयशर मोटर्स ने सूचना में कहा कि कंपनी को सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, चेन्नई के प्रधान आयुक्त के कार्यालय से 11.8 करोड़ रुपये का जुर्माना और लागू ब्याज सहित 129.79 करोड़ रुपये की कुल राशि का ‘मांग आदेश’ प्राप्त हुआ है।

इसमें कहा गया है कि अधिकारी ने कुछ जीएसटी क्रेडिट को अस्वीकार कर दिया है और जीएसटी की मांग बढ़ा दी है, जिसका मुख्य कारण कंपनी के जीएसटी लाभ और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा उनके जीएसटी रिटर्न में बताए गए विवरण के बीच अंतर है।

नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘‘कंपनी के आकलन के आधार पर, उपरोक्त मांग कायम रखने योग्य नहीं हैं और आयशर मोटर्स इनके खिलाफ अपील दायर करने सहित सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)