नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा प्रदाता एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के अंतिम दिन 3.09 गुना अभिदान मिला है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के 1,42,09,386 शेयरों के आईपीओ पर 4,39,67,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) की श्रेणी को 2.20 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3.29 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 4.51 गुना अभिदान मिला है। आईपीओ के तहत 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 234 से 247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय