ईएलएंडएन लंदन ने रिलायंस ब्रांड्स के साथ मिलकर भारत में पहला शोरूम खोला
ईएलएंडएन लंदन ने रिलायंस ब्रांड्स के साथ मिलकर भारत में पहला शोरूम खोला
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख वैश्विक लाइफस्टाइल और कैफे ब्रांड ईएलएंडएन लंदन ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड प्लाजा में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) के साथ साझेदारी में अपना पहला भारतीय आउटलेट खोला है।
संयुक्त बयान के अनुसार, इसके साथ ही ईएलएंडएन लंदन ने भारतीय बाजार में कदम रख दिया है।
रिलायंस ब्रांड्स के साथ साझेदारी को लेकर ईएलएंडएन लंदन की संस्थापक एलेक्जेंड्रा मिलर ने कहा, “यह नई अवधारणा हमारी विशिष्ट शैली को एक मजेदार और आकर्षक तरीके से जीवंत करती है।”
मुंबई कैफे में ईएलएंडएन का विशिष्ट मेनू परोसा जाएगा, जिसमें लोगों की पसंदीदा चीजें जैसे स्मैश्ड एवोकैडो टोस्ट, स्वादिष्ट क्रोइसैन्ट और स्वादिष्ट केक शामिल होंगे, साथ ही भारतीय स्वाद के अनुरूप विशेष स्थानीय व्यंजन भी पेश किए जाएंगे।
रिलायंस ब्रांड्स के प्रवक्ता ने कहा, “भारत का विकसित होता भोजन परिदृश्य नए स्वादों, अनुभवों और दृश्य सौंदर्य के लिए लगातार बढ़ती जिज्ञासा से प्रेरित है।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



